Jaunpur News: शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर तिराहे पर स्थित रितिका ए-टू-जेड कपड़ा शोरूम में शुक्रवार की भोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान मालिक के अनुसार 10 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है। कुत्तूपुर निवासी दुकान मालिक हिमेश प्रताप सोनकर रोजाना की तरह गुरुवार रात को दुकान बंद कर घर लौट गए थे। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी और खुद भी बाल्टी और पानी के अन्य साधनों से आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग को फैलने से रोका गया। थोड़ी ही देर में अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और उनकी मदद से आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। दुकान में रखे रेडीमेड वस्त्र, फर्नीचर और अन्य सामग्री पूरी तरह जले हैं। जांच की जा रही है।

9thAnniversary: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें