Jaunpur News: हाईटेंशन तार गिरने से मृतकों के परिजनों के आवास के लिए जमीन की तलाश की कवायद शुरू
डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर राजस्व टीम के साथ सरैयां गांव पहुचकर ग्राम सभा की बंजर खाते की जमीनों का स्थलीय निरीक्षण कर आवासीय पट्टा देने की प्रकिया शुरू की
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव में बीते 26 जुलाई को सरैयां गांव निवासी पंकज राय के उत्तरगावा गांव स्थित खेत में धान की रोपाई करते समय 11 हजार का हाई टेंशन तार गिरने से मरे मां और बेटे के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री आवास बनवाने के लिए जमीन तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
मंगलवार की शाम डीएम डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर एसडीएम सदर शंतवीर सिंह राजस्व टीम के साथ सरैया गांव में पहुंचकर बनवासी समाज की वृद्ध बासमती देवी (60) एवं उसकी बेटे लोदी बनवासी (33) के परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास बनने के लिए जमीन तलाशने के लिए गांव में ग्राम समाज की बंजर खाते की जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने पहुचे। एसडीएम सदर शंतवीर सिंह ने लेखपाल हरिकेश और ग्राम प्रधान से जानकारी लेते हुए उक्त ग्राम समाज के बंजर खाते जमीनों की लगभग आधे घंटे तक जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गोपीपुर पुलिया के पास झपट्टा मार अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा और मोबाइल बरामद
एसडीएम सदर शंतवीर सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि मृतकों के परिजनों के सरकारी आवास बनने के लिए ग्राम समाज के बंजरखाते की जमीनों की स्थिति देखी गई है। जल्द ही इन्ही बंजर खाते की जमीन को फाइनल कर आवासीय पट्टा करते हुए झोपड़ी डालकर रह रहे मृतकों के परिवार के लोगो के रहने के लिए जमीन आवंटित कर दी जाएगी। जिससे उनका प्रधानमंत्री आवास बनने की प्रक्रिया जल्दी शुरू हो जाएगी।