Jaunpur News: गोपीपुर पुलिया के पास झपट्टा मार अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा और मोबाइल बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोपीपुर पुलिया के पास से वांछित अभियुक्त ऋषि सरोज पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम लालीपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर और झपट्टा मारकर छीना गया वन प्लस मोबाइल फोन मॉडल CPH2467 रंग लाइट ग्रीन बरामद किया गया। उक्त मोबाइल फोन थाना बरसठी में दर्ज मुकदमा संख्या 77/2025 से संबंधित है जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) 352 351(3) 304(2) 317(2) के अंतर्गत कार्रवाई की है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। उसके खिलाफ जौनपुर और भदोही जनपदों के विभिन्न थानों में गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कुल सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरसठी पुलिस की इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक अम्ब्रीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल कमल चौहान तथा कांस्टेबल शेर बहादुर यादव शामिल रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूलों में देशभक्ति की गूंज, निकाली गई तिरंगा रैली
![]() |
विज्ञापन |