Bareilly News: कावड़ एवं उर्स में यातायात प्रबंधन का मुश्किल लक्ष्य नागरिक, व्यापारियो के सहयोग से ही संभव हो पाया
निर्भय सक्सेना@ नया सवेरा
बरेली। युवा आईपीएस पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली अकमल खान ने कहा कि नाथ नगरी बरेली लखनऊ व दिल्ली के मध्य बसा स्मार्ट सिटी है। विकासशील शहर में यातायात प्रबंधन निश्चित रूप से एक मुश्किल लक्ष्य होता है परंतु यहां के सुधि नागरिक, व्यापारी व आम जनों की जागरूकता की वजह से यातायात प्रबंधन का यह कठिन लक्ष्य भी हासिल हो रहा है उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली अकमल खान ने कहा कि नाथ नगरी बरेली की आबादी, भौगोलिक विकास, यहां के संसाधन तेजी से विकसित हो रहे हैं । सावन माह में नाथ नगरी में कावड़ यात्रा का भी अत्यंत दबाव रहता है। साथ ही साथ यहां आला हजरत के उर्स मैं भी लाखों जायरीन आते हैं। यातायात विभाग को कई कई दिन तक दिन- रात सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालनी होती है परंतु शहरियों एवं व्यापारियों के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं बहुत सुचारू रूप से संपन्न हो गई।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: गणेशोत्सव में कोकणवासियों के लिए प्रकाश सुर्वे ने 100 बस किया रवाना
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल का लक्ष्य है कि वह जिले में उन सभी विभागों और उनके अधिकारियों की भी प्रशंसा खुले मन से करें जिन्होंने शहर को सुंदर, सुव्यवस्थित व सुचारू बनाने में अपना अथक सहयोग दिया है। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल ऐसी योजना बना रहा है कि सभी कारोबारियों के लिए और उद्योगों के लिए ऐसा प्रशिक्षित किया जाए जिससे कि वह अपने कार्य अपने व्यापार की कार्य योजना में थोड़ा सा तब्दीली लायें । साथ ही हर कारोबार में और व्यापार राष्ट्रहित और समाज हित का जुड़ाव भी हो ।
बैठक मे कहा कि व्यापार मंडल यह कार्यशालाएं भविष्य के आने वाले कारोबार के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाली हैं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए डॉ विमल भारद्वाज का स्वागत करते हुए महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा के जीवन में सबसे सुकून का पल तब होता है जब आपको किसी भी बीमारी में इलाज की चिंता ना हो। जब भी शहर में किसी व्यापारी उसके परिजन अथवा कर्मचारी को इलाज की आवश्यकता होती है तो डॉ विमल सदैव एक अभिभावक के रूप में तत्पर मिलते हैं।
डॉ विमल भारद्वाज ने कहा कि वैसे तो डॉक्टर का पेशा ही सेवा का होता है परंतु जब लोग उस पर अत्यधिक भरोसा करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव चांदना, गिरीश अग्रवाल, आशीष मेहरोत्रा, ईशान सक्सेना ,डी के उपाध्याय, दुर्गेश खटवानी, दिलीप गुप्ता, मनमोहन सब्बरवाल विपिन गुप्ता, अरविंद खंडेलवाल, लकी मोगा, गिरधारी देवनानी, मुकेश खटवानी, विनय कमल गुप्ता, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, गुलशन सब्बरवाल, मनोज खटवानी, प्रकाश ऑयलानी,चंद्र सेन गंगवार, राकेश अग्रवाल साबुन वाले, मुकेश अग्रवाल मथुरा वाले, शिरीष गुप्ता, अनुज पांडे, दर्शन लाल भाटिया, घनश्याम खटवानी, ईशान गुप्ता, प्रवीन गोयल,कैलाश मित्तल, अवधेश अग्रवाल डब्बू आदि शामिल थे।
![]() |
विज्ञापन |