Jaunpur News: मेधावी छात्रों को दिया गया साइकिल
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के पतरही कोपा के आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के मेधावी छात्रों को साइकिल देकर उत्साह वर्धन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने कक्षा 9 से पीजी तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले कुल 60 मेधावी विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ अनुशासन में रहकर निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया। साइकिल प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी जोश और उत्साह के साथ खुशियों से झूम उठे। बच्चों ने कॉलेज प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि जितेन्द्र यादव ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर प्रधान चंद्रकेश जायसवाल, ज़िला पंचायत सदस्य विवेक यादव, जयप्रकाश, मनीष, सुभाष, सौरभ, मूलचंद मौर्या, डॉ संतोष, डॉ संजय, अरविंद, अनू विद्यालय के शिक्षक सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: कावड़ एवं उर्स में यातायात प्रबंधन का मुश्किल लक्ष्य नागरिक, व्यापारियो के सहयोग से ही संभव हो पाया