Jaunpur News: बुढ़वामंगल पर दर्शन पूजन को अजोसी महावीरधाम उमड़े श्रद्धालु
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। क्षेत्र के अजोशी गांव स्थित पवन महावीरधाम पर बुढ़वा मंगल को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जय बजरंगी जय हनुमान संकट मोचन कृपा निधान, जयकारे से परिसर गुंजायमान रहा। धाम के पुजारी अरविंद मिश्र, आकाश मिश्र व शुभम मिश्र की देखरेख में भोर में चार बजे गर्भगृह में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिये मंदिर का पट खोल दिया गया। कतारबद्ध श्रद्धालु अपने इष्ट का दर्शन पूजन कर मन्नते मांगते रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बेलवां बाजार में पुलिस बूथ का हुआ उद्घाटन
पूरा धाम जयकारों से गूंजता रहा। सुरक्षा व्यवस्था में सिकरारा थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह के नेतृत्व में थाने की पुलिस व महिला कांस्टेबल व पीएसी बल मन्दिर परिसर व मेला क्षेत्र में चक्रमण करती रही। महिलाओं ने मनौती के लिये कड़ाही चढ़ायी। श्रद्धालुओं ने सुन्दर कांड, हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, हनुमान बाहुक, बजरंग बाण का पाठ कर हवन पूजन किया गया। इस मौके पर लगे विशाल मेले में लोगो ने जमकर खरीददारी की जबकि बच्चों ने झूले का लुत्फ उठाया।
जिलाधिकारी ने भी महावीर के दर पर टेका मत्था
बुढ़वा मंगल पर जिलाधिकारी दिनेशचन्द्र सिंह,बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल के साथ अजोसीमहावीरधाम पहुँचकर दर्शन व आरती पूजन करने के साथ मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने हाथ से फल व प्रसाद वितरित किये।