Jaunpur News: नायब तहसीलदार ने किया बाढ़ प्रभावित तटवर्ती गांवों का निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण तटवर्ती गांवों के निचले हिस्से में घुसे बाढ़ के पानी के कारण प्रभावित लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा मवेशियों के लिए चारे की समस्या हो गई है। पानी भरे होने के कारण परेशानी बढ़ती जा रही है। नायब तहसीलदार हुसैन अहमद ने कानूनगो अजीत पांडेय व अन्य राजस्व कर्मियों के साथ बरमलपुर गांव के बाधित हो चुके संपर्क मार्ग व चंदवक घाट के डूबें घरों का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बेलवां बाजार में पुलिस बूथ का हुआ उद्घाटन
राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान प्रधानप्रतिनिधि चंद्रिका यादव को उन प्रभावित घरों पर विशेष नजर रखने को कहा जिन घरों में बाढ़ का पानी घुस रहा है। साथ ही बाढ़ प्रभावितों को जरूरत पड़ने पर ग्राम सचिवालय में रहने, खाने की व्यवस्था करने को कहा गया।
गोमती नदी का बढ़ रहे जलस्तर के कारण तटवर्ती गांवों हरिहरपुर, बरमलपुर, चौबेपुर, सारेपुर, बलरामपुर, नरकटा, पड़रछा, बरहपुर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से प्रभावितों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा मवेशियों के चारे के लिए परेशानी हो रही है कारण की बोई गई चारे के लिए फसल डूब गई है। इस संबंध में नायब तहसीलदार हुसैन अहमद ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित गोमती नदी के तटवर्ती प्रभावित गांवों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चंदवक के ग्राम सचिवालय में बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रबंध किया गया है।