Jaunpur News: 5 के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। सधनपुर शेरपुर गांव में 4 दिनों पूर्व खेत में रासायनिक खाद छींटते समय ससुर और दामाद को गाली-गलौज और मारने पीटने के आरोप में पुलिस ने 3 नामजद सहित 5 आरोपितों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि गांव निवासी रामकृपाल गौतम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गत 26 अगस्त को वह और उसका दामाद सतन गौतम अपने धान के खेत में यूरिया का छिड़काव कर रहे थे। आरोप है कि तभी पुरानी रंजिश को लेकर पहुंचे गांव के ही राम अशीष बिंद, प्रिंस बिंद, अमृतलाल बिंद व 2 अज्ञात लोगों ने उन्हें गाली-गलौज देते हुए लात घूंसों से पीटने लगे। शोरगुल सुन मौके पर ग्रामीणों को आते देख हमलावर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।