Jaunpur News: मान्यता हरण के आदेश पर न्यायालय ने लगाई रोक
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व महामहिम राज्यपाल के विशेष सचिव के आदेश पर ज्ञान स्थली इं का चैनपुर नगौली सुजानगंज के मान्यता प्रत्याहरण का आदेश जारी हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज चैनपुर नगौली सुजानगंज के मान्यता पर शिकायत के आधार पर मान्यता प्रत्याहरण का आदेश हो गया था। विद्यालय के प्रवंधक द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल की गयी थी।उभय पक्ष की दलीले सुनने के बाद उच्च न्यालय के न्यायाधीश चंद्रधारी सिंह ने नीरज शुक्ला और जी के सिंह की बहस को सुनकर राज्य पाल के मान्यता प्रत्याहरण के आदेश पर रोक लगा दीं। स्थगन आदेश से विद्यालय मे पढ़ रहे बच्चों एवं अभिभावकों और शिक्षकों मे हर्ष ब्याप्त है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जमैथा के नन्हकू सिंह के गमछे पर डीएम ने लिख कर दिया न्याय का आश्वाशन
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news