Jaunpur News: नाले में तीन मौत के मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नाले में उतरे करेंट की चपेट में आने से हुई तीन मौतों के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंचे। सबसे पहले अजय राय उस रिक्शा चालक शिवा गौतम के घर पहुंचे जिसने प्राची और समीर की मदद करने में अपनी जान गंवा दी। कुल्हनामऊ गांव में शिवा गौतम के घर पहुंच कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने परिवार की आर्थिक सहायता की और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा जताया। अजय राय आधे घंटे तक परिवार के साथ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने शिवा के परिवार को मड़हा में रहते देखे सरकार पर तंज कसा। उन्होंने दिखाया कि देखिए इस घर तक आने को रास्ता नहीं है और सरकार कहती है विकास हुआ है।
अजय राय ने मंत्री गिरीश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि इस घटना के पीछे इन्हीं लोगों का हाथ है, क्योंकि जब पत्रकार इनसे भ्रष्टाचार पर सवाल करते है तो ये पत्रकारों पर ही भड़क जाते है। उसके बाद अजय राय सीधा समीर के घर मछलीशहर पड़ाव पहुंचे जहां उन्होंने परिवार को सांत्वना दिया और फिर घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इसके बाद अजय राय सीधा हादसे में मृत प्राची मिश्रा के घर पहुंचे और परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: भाजपा नेता चित्रसेन सिंह के घर स्थापित बप्पा का दर्शन करने पहुंचे राहुल तिवारी