Bareilly News: सीएम योगी ने सावन पवित्र मास में शिव को समर्पित रुद्रा वनम स्थापना का दिया तोहफा

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। नाथ नगरी में अध्यात्म की लौ जग चुकी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नाथ कॉरिडोर में महाभारतकालीन सात नाथ मंदिर में विकास शुरू हो चुका है। इसी क्रम में शिव पर समर्पित रूद्रा वनम का  मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया। इस पार्क में शिव की महिमा का गुणगान करते हुए तरह तरह के पुष्प एवं वृक्ष की वाटिका होंगी।

 बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए.के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीडीए की इस नवीन परियोजना की बारीकी से सारी जानकारी दी गई। बताया गया की रुद्रा वनम में भगवान शिव की ऊँची कांस्य की प्रतिमा स्थापित होगी। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के फाउंटेन के साथ साथ रंग विरंगी लाइट के साथ म्यूजिकल फाउंटेन भी होगा जिसमे वैदिक मंत्रोचार भी होगा। 

बरेली विकास प्राधिकरण की इस परियोजना में मानसरोवर नाम से एक सरोवर का निर्माण करा जाएगा जिसके माध्यम से वर्षा का जल संचित हो सकेगा। साथ ही इसमें वोटिंग के साथ पिकनिक आदि संभव हो सकेगा। इसके साथ ही इसके पृष्ठ भाग में लाइट एंड साउंड शो भी प्रस्तावित है जिसमे शिव की महिमा के साथ साथ नाथ मंदिरों का इतिहास एवं नाथ कॉरिडोर की फ़िल्म दिखाने की तैयारी की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आरक्षण को लेकर निषाद पार्टी ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

इसमें विभिन्न वाटिकाओं का निर्माण करा जाएगा एवं बायो डाइवर्सिटी पार्क का भी निर्माण होगा। बाल वाटिका में बच्चों के मनोरंजन एवं खेल कूद की व्यवस्था एवं नाथ म्यूजियम का भी निर्माण कराया जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण की जा रही रामायण वाटिका के बाद रुद्रा वनम के विकास से जल्द ही बरेली में आध्यात्मिक एवं धार्मिक टूरिज्म का विकास होगा। मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा पूरी योजना की समीक्षा करते हुए रुद्रा वनम की योजना की सराहना की गई एवं जल्द ही गुणवत्ता पूर्ण निर्माण पूरी कराने के निर्देश दिए गए। 

9thAnniversary: तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर प्रबंधक- राघवेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष प्रबंधक  समिति- प्रो. श्री प्रकाश सिंह प्राचार्य प्रो. ​राम आसरे सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें