Jaunpur News: मेडिकल कैंप में 49 दिव्यांग बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। बीआरसी प्रांगण में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित कर 49 दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनाया गया। इस दौरान बीईओ विपुल उपाध्याय के साथ शिक्षकों ने अभिभावकों से मिलकर कुल 57 बच्चों का नामांकन भी किया। कैंप के चिकित्सकों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण सिंह, मनोचिकित्सक डॉ. राम प्रकाश पाल, ऑडियोलाजिस्ट डॉ. सुरेंद्र प्रजापति, नेत्र चिकित्सक डॉ. सतीश कुमार मिश्रा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. पीडी तिवारी द्वारा निरीक्षण के उपरांत बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। मेडिकल असेसमेंट कैंप में स्पेशल एजुकेटर विमल कुमार के साथ अरुणकांत, प्रभात गुप्ता, दिनेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें