Jaunpur News: दुर्घटना के बाद चक्का जाम करने सहित विभिन्न आरोपों में 14 नामजद, 30 से 40 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा

विनय सिंह @ नया सवेरा 

चंदवक, जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर विगत बुधवार रात डंफर की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत व दो के घायल होने के बाद जुटी भीड़ द्वारा चक्का जाम करने के मामले में पुलिस ने सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने, सरकारी काम में हस्तक्षेप व लोकसेवकों को धमकी देने, उपद्रव कराने जैसी धाराओं में 14 नामजद व 30 से 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

चौकी प्रभारी बजरंगनगर राम कुमार ओझा ने प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गश्त के दौरान सूचना लगी कि राजमार्ग पर कनौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने डंफर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी है, जिसमें एक की मौत व दो घायल हो गए हैं। तत्काल वहां पहुंच कर एम्बुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल लालगंज पहुंचवाया गया। 

Jaunpur News: Case filed against 14 named and 30 to 40 unknown people for various charges including road blockage after the accident

इसी दौरान गोलबंद होकर राजा सिंह, संतोष राम, पप्पू राम, शिव चरन व विपिन सिंह निवासी कनौरा, अजीत सिंह निवासी बोड़सर, अनिल सरोज, प्रदीप पता अज्ञात, मुन्ना निवासी बड़नपुर, राज सिंह निवासी पनिहर, कोतवाली केराकत, राज कुमार मिस्त्री निवासी कंजहित, कोतवाली देवगांव, रोशन यादव अमिलिया, डब्बू राम कुशहा 30-40 लोगों के साथ आए और पुलिस के खिलाफ नारा लगाते हुए मार्ग अवरुद्ध कर दिए, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एम्बुलेंस फंसने से मरीज कराहते रहे। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से 3 घंटे बाद जाम समाप्त हो सका। पुलिस 14 लोगों को नामजद व 30 से 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने, लोक सेवकों के कार्य में बाधा पहुंचाने व धमकी देने, उपद्रव कराने व विधि विरुद्ध जमावड़ा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

आवाज दबाने के लिए प्रशासन ने मुझे फंसाया : अजीत सिंह डोभी

चंदवक, जौनपुर। कनौरा में बुधवार रात हुई दुघर्टना के बाद राजमार्ग जाम करने सहित विभिन्न आरोपों में पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में अपना नाम आने पर किसान नेता अजीत सिंह ने कहा कि मेरी आवाज दबाने के लिए पुलिस ने मुझे फंसाया है। प्रशासन चाहता है कि मैं किसानों के मुआवजे की आवाज न उठाऊं। बिना सड़क बनाएं अवैध रूप से हो रहे टोल वसूली का विरोध न करूं। मामला शांत कराने के लिए एसओ ने खुद फोन कर मुझे मौके पर बुलाया। समझाने का प्रयास किया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी आवाज दबेगी नहीं।

यह भी पढ़ें | Bareilly News: गणपति महोत्सव 2025 राजेन्द्रनगर में टी-सीरिज भजन गायिका अर्पणा मिश्रा ने मचायी धूम

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें