Bareilly News: किला नदी के पास वाले भवन स्वामी अपनी सीवेज व्यवस्था करें

नदी में न गिरे सीवेज, सीवेज सिस्टम बेहतरी को नालो का चिन्हीकरण

सुपीरियर इण्डस्ट्रीज माह अक्टूबर 2025 तक फैक्ट्री के अन्दर एसटीपी का निर्माण कराए

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। किला नदी के पास वाले भवन स्वामी को अपनी स्वयं की सीवेज व्यवस्था करने का  नोटिस जारी कर कहा गया को किला नदी में सीवेज नहीं गिरे साथ ही शहर की सीवेज सिस्टम की बेहतरी को नालो का चिन्हीकरण करने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश सिंह कि अध्य्क्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला पौधारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान  निर्देश दिये गए कि सुपीरियर इण्डस्ट्रीज द्वारा सीबीगंज वन क्षेत्र में प्रवाहित किये जा रहे गंदे पानी के निस्तारण हेतु माह अक्टूबर 2025 तक फैक्ट्री के अन्दर एसटीपी का निर्माण कराया जाये। बैठक में नगर निगम, प्रदूषण बोर्ड एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण करने वाली एजेन्सी के वाहनों को एवं उनकी कार्यप्रणाली को चैक करें कि उनके स्तर से किस प्रकार जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण किया जा रहा है और अनियमित्ता पाये जाने पर अधिक से अधिक जुर्माना अधिरोपित किया जाये। नगर निगम, प्रदूषण बोर्ड एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण हेतु अस्पतालाओं के लिये एक एस ओ पी बनाये जाने के भी निर्देश दिये गए। अस्पतालों एवं अन्य हेल्थ केयर फैसिलिटी सेंटर को जैव चिकित्सा अपशिष्ट की गम्भीरता एवं उसके सेग्रीगेशन के विषय में बताया जायें। 

नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम को निर्देश दिये गये कि किला नदी के आस पास भवनो को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दिया जाये कि उनके आवास/भवन का सीवेज नदी में न गिरे और इसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था स्वंय भवन स्वामी द्वारा की जाये। 

अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड को निर्देश दिये गये कि जब तक रामगंगा नदी का फल्ड प्लेन निर्धारित नही हो पाता है तब तक लोगो को जागरूक करने के लिये समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करायी जाये कि रामगंगा नदी के किनारे भवनों का निर्माण ना किया जाये। साथ ही नकटिया नदी के दोनो किनारे की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण व अवैध निर्माण कार्यो की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गए।

  तहसील बहेडी के ग्राम रिछा अन्तर्गत संचालित सीएनजी फैक्ट्री के द्वारा आस-पास खेतों में बडे-बडे गडढे एवं गडढो में एकत्र हो रहे गंदे पानी की जांच हेतु प्रदूषण बोर्ड, उपजिलाधिकारी बहेडी व उपायुक्त उधोग द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिये गए।      


यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अपराधियों के छक्के छुड़ा रही सरायख्वाजा पुलिस, तीन मामलों में 7 गिरफ्तार 

 पुलिस अधीक्षक यातायात एवं परिवहन विभाग को निर्देश दिये गये कि स्कूलों मे संचालित हो रहे अनाधिकृत वाहनों के विरूद्ध सतत रूप से अभियान चलाया जाय और जो वाहन अधिकृत है उनकी फिटनेस भी प्रत्येक माह चैक करायी जाये। 

  पौधारोपण के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि वर्ष 2025 पौधारोपण लक्ष्यो का सभी विभागो द्वारा सफलतापूर्वक शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की गयी है। इस सम्बन्ध में समस्त विभागों को निर्देशित किया गया नामित किये गये सभी सत्यापन अधिकारी वृक्षारोपण की अन्तर्विभागीय क्राॅस चैकिंग रिपोर्ट पूर्ण कर शीघ्र प्रस्तुत करे तथा दिनांक 17 सितम्बर से 22 अक्टूबर के मध्य जनपद में 7500 पौधे लगाये जाने हेतु समस्त विभाग अभी से भूमि चिन्हित कर ले जिससे कि लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकें। समस्त विभाग रोपित पौधों की सिंचाई,सुरक्षा व अनुरक्षण का कार्य सतत रूप से सुनिश्चित करें जिससे कि रोपित पौधों की शत प्रतिशत जीवितता  सुनिश्चित की जा सकें।

 जिला गंगा समिति की बैठक में अधिशासी अभियंता उप्र जल निगम नगरीय/ शहरी को निर्देश दिये गये कि बरेली नगर के सीवेज सिस्टम को बेहतर करने के लिये नालो का चिन्हीकरण, टैपिंग व एसटीपी निर्माण के सम्बन्ध में एक प्लान बनाकर शासन को प्रेषित किया जाये। इस हेतु नगर आयुक्त,अधिशासी अभियंता जल निगम, क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण बोर्ड बरेली एवं प्रभागीय वनाधिकारी एक बैठक कर ले। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि उनके स्तर से जो भी एक्टीविटी पर्यटन से सम्बन्धित करायी जाती है उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को प्रेषित की जाये।   बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली, अधिशासी अभियंता उप्र जल निगम ग्रामीण/शहरी बरेली, जिला उद्यान अधिकारी बरेली, नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, अधिषासी अभियंता प्रांतीय खण्ड,जिला कृषि अधिकारी व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी, व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें