Bihar News: रक्सौल की महिमा गुप्ता का महागुण (इंडिया) में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए हुआ चयन
नया सवेरा नेटवर्क
बिहार। रक्सौल की महिमा गुप्ता का चयन नोएडा स्थित महागुण (इंडिया) में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए हुआ है। महिमा इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में एमबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। पिछले वर्ष 'कैट' प्रवेश परीक्षा के जरिए इस इंस्टीट्यूट में दाखिला मिला था।
महागुण (इंडिया) कंपनियों का एक ग्रुप है जिसने देश के अग्रणी बिल्डर और डेवलपर के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। इस ग्रुप ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा एक्सप्रेसवे और दिल्ली- एनसीआर में विश्वस्तरीय व्यावसायिक और आवासीय निर्माण किए हैं।
महिमा ने 10वीं तक की पढ़ाई साइंस से की। पटना के चार्टर्ड कॉमर्स इंस्टीट्यूट ने मैनेजमेंट कोर्स के प्रति रुचि जगाई। बी आर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से बी.कॉम.(ऑनर्स) किया। इस दौरान कोलकाता की लेवेल हायरिंग नामक कंपनी में बतौर एचआर रिक्रूटर इंटर्न काम करने का अनुभव भी प्राप्त किया।
उसे कंपनी में अकाउंट्स टीम के साथ समन्वय कर डेटा एंट्री करने, बिल सर्टिफिकेट को टैक्स इनवॉइस के साथ वेरिफिकेशन और ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड्स को मेंटेन करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस मौके पर महिमा के पिता प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ ने कहा कि जब बच्चों को उनकी रुचि के अनुरूप विषय और कार्यक्षेत्र मिल जाते हैं तो उनकी प्रतिभा को पंख लग जाते हैं।
महिमा के इस चयन पर आईआईटीएम की निदेशक डॉ. रचिता राणा, डॉ. आर के सिंह, डॉ. मंदीप सिंह, डॉ. दीपिका, डॉ. सोनम अरोड़ा, पटना चार्टर्ड कॉमर्स के गौतम सवर्ण, दिनेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, कैलाशा ऑनलाइन लर्निंग के अंकित केशान समेत रक्सौल के प्रो. हजारी प्रसाद गुप्ता, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. संतोष कुमार, चंदन कुमार सिंह, पंकज झा, कृष्णा सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें | साहब!मेरा नाम हमेशा अपमान के पर्याय के रूप में लेते हो !