Jaunpur News: श्रद्धा-भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ सूरापुर का बरही महोत्सव
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के अन्तर्गत जौनपुर-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित सूरापुर बाजार में श्री बाल गोपाल पूजा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय बरही महोत्सव का गुरुवार को धूमधाम से समापन हुआ। महोत्सव में जौनपुर और सुल्तानपुर जिले के विभिन्न गांवों से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। पंडालों की सुंदर सजावट, झांकियां और संगीतमय भजन-कीर्तन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह और विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंशु’ ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात आरती की। इस दौरान धनंजय सिंह ने कहा कि “सूरापुर का यह आयोजन आज सचमुच वृंदावन का आभास करा रहा है। यहां की जनता और समिति का समर्पण सराहनीय है।” आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट करके सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बाल गोपाल पूजा समिति के अध्यक्ष बब्लू बरनवाल की अहम भूमिका रही। उनके साथ समिति के सदस्य गोलू अग्रहरि, भूपेन्द्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह, हरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, माइकल, विकास सिंह और अरुण सिंह आदि ने निष्ठा पूर्वक अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अरसिया बाजार का सार्वजनिक शौचालय बदहाल