Jaunpur News: अरसिया बाजार का सार्वजनिक शौचालय बदहाल
टूटे दरवाजे और गन्दगी ने किया शौचालय बेकार
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के दावों को खोखला साबित करता अरसिया बाजार का सार्वजनिक शौचालय बदहाली की तस्वीर बयां कर रहा है। बाहर से इसकी दीवारें तो साफ-सुथरी दिखती हैं लेकिन बगल में कूड़ा बिखरा पड़ा है, अंदर झांकते ही गन्दगी और दुर्गन्ध समेत अव्यवस्था साफ नजर आती है। न तो सफाई की व्यवस्था है, ना ही फ्लश सही है।
वहीं शौचालय के दरवाजे भी टूटे पड़े हैं, जिससे इसका उपयोग करना लोगों के लिए बेहद कठिन हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय निर्माण के बाद से ही इसकी नियमित देखरेख नहीं की गई। ज्यादातर तो ताला लटका रहता हैं। मजबूरन लोग खुले में शौच करने पर विवश हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिम्मेदार विभाग से तत्काल सफाई, मरम्मत और सुविधाएं बहाल करने की मांग की है।
वहीं सफाई कर्मी का कहना है कि “हम अपनी ओर से सफाई का काम तो करते हैं, लेकिन लोग शौचालय का सही तरह से इस्तेमाल नहीं करते, पान मशाला खाकर गन्दगी फैलाते हैं। दरवाजे और फ्लश के बारे में कई बार ऊपर तक जानकारी दी गई, पर अब तक मरम्मत नहीं हुई है।”
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लायंस क्लब क्षितिज का छठवां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
![]() |
विज्ञापन |