Jaunpur News: वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। आर.के. इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ. जेपी दुबे के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू दुबे ने मां के दूध के महत्व, स्तनपान से जुड़ी भ्रांतियों और नवजात शिशु की सेहत पर इसके प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जन्म के एक घंटे के भीतर शिशु को स्तनपान कराना अनिवार्य होता है जिससे उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और जीवन भर उसे अनेक बीमारियों से बचाव मिलता है। उन्होंने स्तनपान को नवजात शिशु का पहला टीका बताते हुए माताओं को स्वाभाविक स्तनपान की प्रक्रिया को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रतिमा ने प्रभावशाली तरीके से किया। वहीं कालेज के प्रधानाचार्य जीव कृष्णन कुट्टी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्तनपान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की अपील किया। साथ ही कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से नर्सिंग छात्राओं में न केवल शैक्षणिक ज्ञान बढ़ता है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने की भावना भी विकसित होती है।

कार्यक्रम में उपप्राचार्या मंजूषा मधु, डॉ. सत्य प्रकाश अस्थाना, डॉ. विपिन यादव, डॉ. वसीम अहमद, मोहम्मद आतिफ, आशीष यादव, गीता राव, सोनम यादव, रचना पाल, प्रियंका पाल, लक्ष्मी यादव, उमा, संतोष यादव, संदीप विश्वकर्मा, सूरज चौहान, सनिया राज बहादुर सहित शिक्षकों, छात्राओं और स्टाफ की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व के प्रति सम्मान बढ़ाना और स्तनपान जैसे अहम विषय पर समाज में जागरूकता लाना रहा। विश्व स्तनपान सप्ताह हर वर्ष 1 से 7 अगस्त के बीच मनाया जाता है जिसका उद्देश्य माताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करना और इसके महत्व को रेखांकित करना है।


9thAnniversary: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें