Jaunpur News: प्रधान की मौत से आक्रोशित परिजनों ने डीएम से की अस्पताल की जांच की मांग
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड के गोधना गांव की प्रधान अहाना सिंह की प्रसव के ऑपरेशन के बाद मौत हो गयी थी। परिजन उसी दिन से अस्पताल के विरुद्ध जांच की मांग कर रहे हैं। मृतक प्रधान अहाना सिंह के जेठ सुनील सिंह ने शहर के जेसीस चौराहे पर स्थित एक हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाए। डीएम दिनेश चंद्र को शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे प्रार्थनापत्र देकर उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को प्रधान अहाना सिंह को प्रसव पीड़ा हुई। उन्हें यहां लाया गया। उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद उन्हें होश नहीं आया। बार-बार स्थिति पूछने पर चिकित्सक टालते रहे। उधर समय के साथ-साथ अहाना सिंह की हालत एकदम नाजुक हो गयी। उसके बाद परिजनों से कहा गया कि मरीज को लेकर तत्काल नईगंज स्थित एक अस्पताल में जाएं। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया कि लापरवाही से मरीज की जान गई है। उसके बाद परिजन रोते पीटते घर आकर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिये। परिजनों को डीएम से उम्मीद है कि वे पूरे मामले की जांच करवाकर अस्पताल के विरूद्ध उचित कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार