Jaunpur News: चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के लाडनपुर तिराहे के पास गुरुवार की देर शाम को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक पर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। समोपुर खुर्द गांव निवासी फागुलाल चौहान की बाइक 18 अगस्त को घर के पास से चोरी हो गयी गई। 19 अगस्त को थाने में बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की टीम बाइक चोर की तलाश में लगी हुई थी। गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एसआई जयशंकर सिंह, अली अहमद तथा संदीप कुमार के साथ बाईपास तिराहे पर खड़े थे। उसी समय एक युवक बाइक से आता दिखायी दिया। पुलिस ने उसे रुकवाकर पूछताछ किया तो वह घबराने लगा। तब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम शैलेश चौहान उर्फ छेदी निवासी समोपुर खुर्द बताया। उसके पास से मिली बाइक गांव के ही फागुराम चौहान की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें