Jaunpur News: सीएमओ के आश्वासन के बाद भी नहीं हुई महिला चिकित्सक की तैनाती

पूर्व विधायक की मांग का नहीं हुआ असर

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज पर महिला चिकित्सक की तैनाती न होने से क्षेत्र के महिला मरीजों के लिए काफी कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोगों की मांग पर भाजपा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से जब फोन पर बात हुई तो मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मुफ्तीगंज सीएचसी के लिए महिला चिकित्सक की तैनाती हो गई है जल्द ही ज्वाइन कर लेंगी लेकिन सीएमओ के आश्वासन के बाद लगभग 25 दिन बीत गया लेकिन अभी तक महिला चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई। स्थानीय निवासी अजित राय, रत्नेश राय, संतोष राय, अनिल पाण्डेय, सुनील पाण्डेय सहित सैकड़ों लोगों का कहना है कि एक तरफ प्रदेश सरकार क्षेत्र की महिला मरीजों की सुविधा के लिए एक से बढ़कर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मुफ्तीगंज इससे परे नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर स्वास्थ केंद्र पर जल्द महिला चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। पूछे जाने पर पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने बताया कि महिला चिकित्सक के लिए हमारी सीएमओ से फोन से बात हुई थी, हम इसके लिए जिलाधिकारी व स्वास्थ मंत्री से जल्द ही बात करेंगे। अधीक्षक डॉ. एसके पटेल ने बताया कि दो चिकित्सकों की तैनाती के लिए  मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत करा दिया गया है।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें