Jaunpur News: युवती को बहलाकर भगा ले जाने का आरोप

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 दिनों पूर्व एक युवती को मुम्बई में रह रहे सजातीय युवक के द्वारा फोन पर बात करके बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के पिता की नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। युवती के पिता का आरोप है कि पटैला गांव के साफिर उर्फ साहिल का पूर्व में उसके घर आना जाना था। बाद में वह मुंबई चला गया। जहां से अक्सर वह फोन कर मेरी बेटी से बात करता था। आरोप है कि गत 9 अगस्त को वह फोन पर ही उसे बहला फुसलाकर अपने एक दोस्त की मदद से मुंबई बुला लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें