Jaunpur News: रास्ते में घेरकर युवक को पीटा
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। लवायन गांव के अहीर खेतार मजरे के पास मंगलवार की शाम बाजार से पैदल घर जा रहे युवक को रोक तीन आरोपितों ने लात घूंसो से जमकर पिटाई कर दिया। घायल ने एक नामजद सहित तीन के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। दरना गांव निवासी प्रेम कुमार बिंद पुत्र राम लवट ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह भागमलपुर बाजार से घर वापस लौट रहा था। उक्त गांव में लवायन गांव निवासी चंद्रेश बिंद दो अज्ञात साथियों के साथ उसे रोक लिया।वह कुछ समझ पाता कि वे लात घूंसो से उसकी पिटाई करने लगे। शोरगुल सुन लोगों को जुटते देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रांसफार्मर जलने से लोगों का फूटा आक्रोश, प्रदर्शन कर जताया विरोध
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news