Jaunpur News: ट्रांसफार्मर जलने से लोगों का फूटा आक्रोश, प्रदर्शन कर जताया विरोध

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो तहसील का घेराव करने को होंगे बाध्य

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के डेढ़ूवाना गांव के मुसहर बस्ती में लगभग डेढ़ महीने से दस केवी का ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत आपूर्ति बंद है लोगों का आरोप है कि नदौली गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर से हम लोगों तक बिजली पहुंची है। जो लगभग डेढ़ महीने से खराब है जिसकी शिकायत की गई मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है बुद्धवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया और ट्रांसफार्मर के यहां एकत्रित होकर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताते उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी व उमस से जीवन बद से बदतर है और रात में अंधेरे में रहने को मजबूर है।रात जाग कर बितानी पड़ती है क्योंकि बच्चे जमीन पर ही सोते है जिससे जहरीले जीव - जंतुओं से भय सताता रहता है अब तक कई जहरीले जीव - जंतुओं को हम लोग मार चुके है जले हुए ट्रांसफार्मर की शिकायत जेई से की जा चुकी है और हल्का लाइनमैन जब भी गांव में आते है उनसे कहा जाता है मगर आज कल कहते हुए चले जाते है। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर चार के भीतर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो हम सभी लोग तहसील का घेराव करने को बाध्य होंगे।बहरहाल कब जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला जाता है ये तो जिम्मेदार ही तय करेंगे।

9thAnniversary: इंद्रा एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संपादक कृष्णा सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें