Jaunpur News: देश का कर्णधार और भविष्य है युवा : गिरीश
राज्यमंत्री ने तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में युवाओं का बढ़ाया उत्साह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के सभागार में योगासन स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन के तत्वावधान में मीरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि युवा देश का कर्णधार और भविष्य है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से युवा नशे से दूर रहेगा। शरीर स्वस्थ रहेगा। जब युवा स्वस्थ रहेगा तभी देश के निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकेगा। उन्होंने कहा कि योगासन को हमारी सरकार ने खेल से भी जोड़ने का प्रयास किया है । जिस तरह से आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आने वाले दिनों में योगासन के क्षेत्र में जनपद की अलग पहचान होगी। विशिष्ट अतिथि समाज सेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि योगासन हम सब के जीवन की बहुत पुरानी प्रक्रिया और पद्धति है। योग से तन ही नही मन भी स्वस्थ होता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कांवड़ यात्रा को सुरक्षित के लिए चलाया अभियान
एमएलसी ब्रृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी योग को बढ़ावा दे रहे। हर एक व्यक्ति को योग करना चाहिए। इससे पूर्व अतिथियों, योगा फेडरेशन जौनपुर की अध्यक्ष रजनी साहू संरक्षक रामजी साहू सहकार भारती के अध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग तीन सौ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री और नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम आयोजक रजनी साहू ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री के आह्वान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है कि युवा नशा मुक्त हो, योग से जुड़े। जब युवा नशे से मुक्त होगा और योग से जुड़ेगा तभी शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ होगा और देश के विकास में योगदान दे सकेगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सूरत मौर्य डॉक्टर तेज सिंह अमित श्रीवास्तव पीयूष गुप्ता कमलेश निषाद सत्येंद्र सिंह सभासद अनिल गुप्ता प्रीति गुप्ता नीरज शाह शिव कुमार गुप्ता अवनींद्र तिवारी विवेक सेठी रजनी सिंह, राधे रमण जायसवाल शिवा सिंह सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन सलमान शेख तथा संगठन की महासचिव डाली गुप्ता एवं मधु गुप्ता कार्यक्रम संयोजक इंदिरा जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।