Jaunpur News: कांवड़ यात्रा को सुरक्षित के लिए चलाया अभियान

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के सानिध्यता में यातायात प्रभारी मय टीम के द्वारा कावण यात्रा को सुरक्षित/दुर्घटना रहित बनाने के दृष्टिगत अभियान चलाकर हौज खास हाइवे पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन से कावण लेकर जा रहे कावड़ियों को 100 अदद हेलमेट, गमछा, पानी का बोतल, व बिस्कुट पैकेट का वितरण किया गया तथा सुरक्षित यात्रा के लिये यातायात नियमों के पालन करनें हेतु सभी को जागरुक किया गया। जिससे दुर्घटना से बचा जा सकें। साथ ही सुरक्षित यात्रा के लिए हाइवे व अन्य सड़क मार्गों पर अपने लेंन में चलें, नसे में वाहन ना चलायें व वाहन धीरे चलायें यह भी निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुष्कर्म के अभियोग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

9thAnniversary: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें