Jaunpur News: पेट्रोल पंप के पीछे मिला छात्र का शव, कोहराम
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के छांछो गांव में एक पेट्रोल पंप के पीछे कक्षा नौ के छात्र का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान दिलीप शुक्ला के पुत्र 14 वर्षीय अभिनव शुक्ला उर्फ़ अभि के रूप में हुई है, जो रविवार से ही घर से लापता था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव स्थित पंधारी यादव के पेट्रोल टंकी के पीछे शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी । घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दादा रमेश शुक्ला ने आशंका जताई है कि उनके पोते की किसी ने हत्या कर शव वहां फेंक दिया है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि एक मासूम छात्र की जान आखिर कैसे चली गई। ग्रामीणों ने भी इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: देश का कर्णधार और भविष्य है युवा : गिरीश