Jaunpur News: सर्पदंश से महिला की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बुज़ुर्गा गांव निवासी गुलप्सा पत्नी चंदू नाई की शनिवार की सुबह 10 बजे सर्पदंश से मौत हो गई। बताते हैं कि गुलप्सा शुक्रवार रात खाना खाकर चारपाई पर अपने घर में सोई हुई थी कि कहीं से विषैले सर्प ने उसके हाथ में काट लिया, जिससे उसकी नींद खुल गई। उसने देखा कि उसको सर्प ने काट लिया है। घरवालों ने आननफानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं इलाज के लिए ले गए जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करके छोड़ दिया। रातभर महिला ठीक थी सुबह पुनः उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव लेकर थाने पहुंचे। मड़ियाहूं थाना प्रभारी निरीक्षक ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। महिला के पास दो छोटे बच्चे हैं एक लड़का इब्राहिम तीन वर्ष और दूसरी लड़की इकरा दो वर्ष की है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जमीनी विवाद में महिला की पिटाई, दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
![]() |
विज्ञापन |