Jaunpur News: जमीनी विवाद में महिला की पिटाई, दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। थाना क्षेत्र के भैसा गांव (बरई के पुरा) में जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने महिला की पिटाई कर दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच कर रही है। बताते हैं कि घनश्याम यादव की पत्नी रिंकू देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अपने पशुओं की देखभाल करने गई थीं।
इसी दौरान पड़ोस के ही अलगू यादव के पुत्र आशीष यादव व निखिल यादव उनकी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रहे थे। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले उन्हें अपशब्द कहे फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे बातचीत के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर पंचायत चुनाव जीतेगा अपना दल एस
![]() |
विज्ञापन |