Jaunpur News: संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर पंचायत चुनाव जीतेगा अपना दल एस

नया सवेरा नेटवर्क

रामनगर, जौनपुर। अपना दल (एस) पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने में जुट गया है। उसराव गांव स्थित जिला पंचायत सदस्य राकेश पटेल के आवास पर नेवढ़िया ज़ोन की बैठक का आयोजन शनिवार की दोपहर दो बजे हुई। आगामी चुनाव की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव (अनुसूचित मंच) एवं जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय कर हर गांव में चौपाल लगाई जाए तथा बहन अनुप्रिया पटेल द्वारा संसद में उठाए गए जनहित के मुद्दों को घर-घर तक पहुँचाया जाए। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाए। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव (युवा मंच) उदय प्रताप पटेल तथा जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ज़ोन अध्यक्ष नीरज पटेल ने की जबकि संचालन जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल ने किया। प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल ने कहा कि सभी ज़ोन अध्यक्ष अपनी समितियों का जल्द से जल्द पूर्ण गठन कर सेक्टर कार्यों को भी पूर्ण करें।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य सुरेश पटेल, जिला महासचिव अनिल पटेल, जिला सचिव रवि पटेल, राहुल पटेल, कन्हैया लाल पटेल, संतोष पटेल, रामआसरे पटेल, सुजीत पटेल, सौरभ पटेल, राजन, कृष्णा राजभर, राहुल गौंड, आशुतोष पटेल, दिनेश कुमार, सौरभ पटेल, निलेश पटेल, सत्येंद्र कुमार, डा. दीनानाथ पटेल, रतन कन्नौजिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भारतीय शिक्षा बोर्ड की बैठक 13 जुलाई को 

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें