Jaunpur News: भारतीय शिक्षा बोर्ड की बैठक 13 जुलाई को
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत सरकार द्वारा स्थापित भारतीय शिक्षा बोर्ड की प्रथम बैठक 13 जुलाई को 10 बजे से शास्त्री ब्रिज के पास सिपाह रोड पर नगर के एक होटल में आयोजित किया गया है। पतंजलि योग समिति की स्थानीय इकाई को इसके संचालन के लिए अधिकृत किया गया है। पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण यादव के द्वारा बताया गया है कि भारतीय शिक्षा बोर्ड का उद्देश्य आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा का समन्वय एवं समायोजन करना है। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि इस बैठक में भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एनपी सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) की उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से कराया जाए दर्शन : जिलाधिकारी
अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र करेंगे। बैठक में भारतीय शिक्षा बोर्ड के उद्देश्यों, कार्यक्रमों और विद्यालयों के लिए संभावित लाभों विस्तृत जानकारी दी जायेगी। सामाजिक कार्यकर्ता और जेब्रा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय सेठ के द्वारा बताया गया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम इस ढंग से बनाया गया है कि भविष्य में इस संस्था में अध्ययन किया हुआ विद्यार्थी उच्चतम कोटि का सुगम नेतृत्वकर्ता बन सके। पतंजलि युवा भारत के प्रदेश प्रभारी बृजमोहन द्वारा बताया गया कि एक महाअभियान के तहत भारतीय शिक्षा बोर्ड को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
|