Jaunpur News: श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से कराया जाए दर्शन : जिलाधिकारी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन पूजन किया जाएगा, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के द्वारा जलालपुर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान डीएम, एसपी के द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया गया कि श्रावण मास, कावड़ यात्रा, जलाभिषेक सहित अन्य आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करा ली जाए जिससे कि श्रावण मास में पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराया जाए, सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए, सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने चाहिए, मंदिर परिसर में साफ सफाई नियमित रूप से हो।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: नीला सोन्स द्वारा आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव में पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाश पुरी

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया तथा लोगों से अपील किया गया कि 'एक पेड़ मां के नाम' अवश्य लगाएं तथा अपनी धारा को हरा भरा करने में अपना योगदान दे। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा श्रद्धालुओं को पौधों का वितरण भी किया गया। पौधों का वितरण करते हुए जिलाधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाए और पर्यावरण को संरक्षित, सुरक्षित करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन भी करें। इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना भी किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता सिंचाई, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।



Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें