Jaunpur News: पत्नी का मिटा सिंदूर तीन बच्चे हुए अनाथ

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। शेखपुर सुतौली गांव निवासी युवक की गौसपुर बाजार के पास शनिवार को मामूली बात पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिए जाने से एक परिवार की पूरी गृहस्थी उजड़ गई। घटना से जहां पत्नी की मांग उजड़ गई। वहीं दो बेटियां और एक अबोध बेटा अनाथ हो गए। बूढ़े हो चले पिता के चौथेपन का सहारा भी हत्यारों ने छीन लिया। 

गांव निवासी जयनाथ यादव के छह पुत्रों में सबसे बड़ा 35 वर्षीय संतोष बाहर रहकर ट्रक चलाता था। उसके अन्य भाई भी विभिन्न शहरों में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। संतोष लगभग एक माह पूर्व घर आया था। खेतीबाड़ी के काम को निपटाकर वह फिर दो चार दिन में जाने वाला था। लेकिन नीयती को कुछ और ही मंजूर था।

यह भी पढ़ें | Poetry: सिक्के 

शनिवार को वह पंपिंग सेट का डीजल खरीदने बाजार गया था। रास्ते में सड़क पर जमे पानी का छींटा पटरी  पर खड़े पिता पुत्र सहित तीन लोगों के ऊपर चला जाता है। बात इस कदर बढ़ी की तीनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर संतोष की निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही स्वजनों में चीख पुकार मच गई। पत्नी अर्चना यादव पति के ग़म मे रोते रोते बेसुध हो जा रहीं हैं। बड़ी बेटी 8 वर्षीय आकृति, 6 वर्षीय अंशी तथा 3 वर्षीय छोटी के आंखों से आसूं रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं बूढ़े पिता का रोते रोते बुरा हाल है। स्वजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें