Jaunpur News: हत्यारोपितो को वारदात के घंटे भर के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बारिश के पानी की छींट पड़ जाने से बाइक सवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा था मौत के घाट
हत्यारोपित पिता पुत्र सहित तीन को जेल
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। गौसपुर बाजार के पास शनिवार की रात बाइक सवार युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिए जाने के मामले में पुलिस ने घटना से एक घंटे के भीतर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर कुछ देर बाद दो अन्य आरोपितों को भी पकड़ लिया गया। गिरफ्तार पिता पुत्र सहित तीनों आरोपितों को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चलान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।
शेखपुर सुतौली गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष यादव पुत्र जयनाथ शनिवार की शाम लगभग सात बजे घर पंपिंग सेट के लिए डीजल खरीदने खुटहन जा रहा था। गौसपुर बाजार के पास सड़क की पटरी पर चंद्रभान यादव इनका पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सुक्खू और शैलेश यादव निवासी गण गौसपुर खड़े थे। मार्ग पर इकट्ठा बारिश के पानी में बाइक का पहिया जाते ही छींट उछल कर उक्त तीनों पर चली गई। जिसको लेकर कहासुनी हो गई। बाद में संतोष बाइक लेकर डीजल लेने चला गया। कुछ देर बाद वह वापस लौट रहा था तो रास्ते में घात लगाए बैठे उक्त बाप बेटे सहित तीनों ने उसे रोक लिया। संतोष के सिर के पीछे की तरफ कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पत्नी का मिटा सिंदूर तीन बच्चे हुए अनाथ
वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्वजन पहुंच उसे उपचार हेतु अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के बड़े भाई प्रदीप यादव के द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। मुख्य आरोपित चंद्र भान की पाही घटनास्थल के पास है। दबिश देकर पुलिस ने घंटे भर के भीतर उसे पाही से दबोच लिया। उसी की निशानदेही पर कुछ देर में ही दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक तरुण श्रीवास्तव, कांस्टेबल संजय जायसवाल, संजय चौहान सामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |