Jaunpur News: सजायाफ्ता अपराधी को तमंचे के साथ पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। पतरही चौकी पुलिस ने बिहार से तीन साल की सजा काटकर लौटे अपराधी को सुरागकशी पर घुटठा रेलवे अंडर पास के पास दौड़ाकर तमंचा व कारतूस संग पकड़ लिया। वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। उसके ऊपर विभिन्न थानों में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हत्यारोपितो को वारदात के घंटे भर के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार
चौकी प्रभारी धर्मेंद्र दत्त हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि सुराग लगा कि बिहार से तीन साल की सजा काटकर 16 जून को लौटा सजायाफ्ता अपराधी बीरीबारी निवासी प्रमोद खरवार पुत्र सुदर्शन किसी घटना को अंजाम देने के लिए अटहरपार की तरफ से पतरही जाने वाला है। घुटठा रेलवे अंडर पास के पास पुलिस ने घेराबंदी की। वह पहुंचा तो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर खेतों की तरफ से पकड़ लिया।तलाशी में उसके पास से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके ऊपर चंदवक, जफराबाद, सैदपुर, सुहवल व बक्सर बिहार में कुल 9 मुकदमे विभिन्न आरोपों में दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
![]() |
विज्ञापन |