Jaunpur News: सावन मास में स्ट्रीट लाइट खराब होने से दर्शनार्थी राहगीर परेशान

Jaunpur News: Visitors and passersby are troubled due to failure of street lights in the month of Sawan
बिपिन सैनी @ नया सवेरा 

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम को जाने वाली मुख्य द्वार बड़ागर चौराहा पर लगी स्ट्रीट लाइट बीते पांच दिनों खराब होने के कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है जिससे सावन मास में दूर दराज से चौकियां धाम आने वाले दर्शनार्थियों व राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

छेत्र के लोगो ने बताया कि बरसात के मौसम में चौराहा आरा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिससे मार्ग के अगल बगल नाली निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है अंधेरा कीचड़ होने के कारण राहगीर गिर जाते हैं। छेत्र के लोगो ने नगर पालिका से जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट प्रकाश व्यथा ठीक कराने की मांग की है जिससे आने वाले दिनों में राहगीरों दर्शनार्थियों को  कोई कठिनाई परेशानी का सामना न करना पड़े।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें