Jaunpur News: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के नईगंज में स्थित दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेन्स के सहयोग से निःशुल्क हेल्थ कैंप शिविर का आयोजन किया गया। जहा पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारियों के अलावा उनके सैकड़ों पालिसी होल्डरों ने अपना चेकअप कराया।इस दौरान चिकित्सक डॉक्टर आलोक कुमार यादव द्वारा आवश्यकतानुसार तमाम प्रकार के जांच की गई और दवा के साथ साथ रोगों के बचाव के उपाय बताकर लोगों को जागरूक किया गया।
चिकित्सक डॉक्टर स्वाति यादव ने बताया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से लगाया गया शिविर बहुत ही सफल रहा और सैकड़ों लोगों ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक मंगलवार को निःशुल्क ओडीपी किया जाता है और सभी इमरजेंसी व्यवस्थाएं मौजूद है।
यह भी पढ़ें | UP News: आर्थिक सलाहकार समूह से प्राप्त होने वाले सुझावों का तय समय पर क्रियान्वयन आवश्यक है: मुख्यमंत्री
एसबीआई लाइफ इंश्योरेन्स के डीएसएम रवि शंकर श्रीवास्तव ने हेल्थ कैंप के सफल होने पर अपने सभी मैनेजर और एडवाइजर को बधाई देते हुए कहा हेल्थ कैंप का आयोजन करने का मतलब यही था कि हमारे सभी पालिसी होल्डर और सहयोगी स्वास्थ्य रहे।उन्होंने कैंप में आए हुए सभी पालिसी होल्डरों और चिकित्सकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।इस दौरान डॉक्टर आलोक यादव,डॉ स्वाति यादव, सेल्स सहयोगी कृष्णा यादव,मैनेजर अमित श्रीवास्तव,सुरेन्द्र सिंह,जय प्रकाश पाण्डेय,सचिन मिश्रा,रवि यादव समेत सभी मैनेजर मौजूद।