Jaunpur News: विद्यालय विलय के विरोध में शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Jaunpur News Teachers submitted a memorandum to the MLA in protest against the merger of schools

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला,जौनपुर। प्राथमिक विद्यालयों के विलय की योजना के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ, विकासखंड सुइथाकला के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शाहगंज विधायक रमेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब हो कि क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भेला, मदारीपुर, चिल्हीराम तथा छीतमपट्टी में छात्र संख्या पचास से कम होने के कारण इनका विलय क्रमशः कंपोजिट विद्यालय बसौली, लौंदा, प्राथमिक विद्यालय सुकर्णाकलां तथा प्राथमिक विद्यालय सुइथाकलां द्वितीय में कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सातवीं मुहर्रम का जुलूस सकुशल सम्पन्न

संघ के अध्यक्ष डॉ. रणन्जय सिंह और मंत्री उमेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार 50 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को नजदीकी स्कूलों में विलय करने की योजना लागू कर रही है। इससे न केवल शिक्षकों के पद समाप्त होंगे, बल्कि बच्चों की शिक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय विलय से बच्चों को आवागमन में कठिनाई होगी, जो अव्यावहारिक और बच्चों के हित में नहीं है। विधायक श्री सिंह को सौंपे गये ज्ञापन में माँग की गई कि 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को यथावत रखा जाय, साथ ही साथ शासन द्वारा पारित विलय के आदेश को निरस्त करने हेतु मुख्यमन्त्री की संस्तुति की मांग की गई। इस अवसर पर डॉ. रणन्जय सिंह, उमेश चन्द्र यादव समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें