Jaunpur News: सातवीं मुहर्रम का जुलूस सकुशल सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में सातवीं मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न मोहर्रम का जुलूस खैरुद्दीनगंज वार्ड से दोपहर दो बजे गाजे-बाजे व कमेटी के पदाधिकारियों के साथ नगर में लाठी डंडों से तरह-तरह यह करतब दिखा कर सैयदना इमाम हुसैन द्वारा कर्बला के मैदान में हजारों यजीदी लश्कर के साथ अपने सत्तर सहाबीयों के साथ जंग लड़ी उनके व उनके सहाबीयों लड़ी गयी जंग उनकी याद में सातवीं मोहर्रम का पर्व मनाया जाता है। मुहर्रम का जुलूस नगर में अपने करतब दिखाते हुए सायं 5 बजे कजीयाना नई मस्जिद पर समाप्त हुई। इस मौके पर सपा नेता अताउल्लाह खान, समाजसेवी अफ्फान अहमद हाशमी, इमाम चौक महतवाना के अध्यक्ष कफीद अहमद बोदरा राईन, नगर पंचायत अध्यक्ष पति समाजसेवी कमाल फारूकी सहित सैकड़ों सभी कमेटियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौके पर पुलिस बल चाकचौबंद रही।

यह भी पढ़ें | UP News: सीआरपीएफ जवान की पत्नी से चेन लूट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें