UP News: सीआरपीएफ जवान की पत्नी से चेन लूट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार

सुबह लूट करता, शाम को ऑटो चलाता था

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। सीआरपीएफ जवान की पत्नी से चेन लूटने वाले एक शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से सुबह चेन स्नैचिंग करता। शाम को किराए का ऑटो लेकर चलाता। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई चैन का टुकड़ा और बाइक बरामद की है। वहीं लूट की दो घटनाओं का खुलासा भी किया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि बीती 9 मई को सीआरपीएफ में तैनात सिपाही की पत्नी ने कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपनी बच्ची को ट्यूशन लेकर जा रही थी। इसी दौरान एलडीए कॉलोनी सेक्टर -1 रोड पर दो युवक एक बाइक पर सवार होकर गले से उसकी सोने की चेन छिन कर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीती छह जून को मॉर्निंग वॉक के दौरान पंडित खेड़ा मोड़ के पास बाइक सवार दो युवक महिला से चेन छीनने का प्रयास किया था, लेकिन वह असफल रहे। दोनों ही मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया था। 

पुलिस टीम ने बुधवार को कृष्णा नगर के गंगा खेड़ा रेलवे अंडरपास से एक लुटेरे को दबोच लिया। पूछताछ में लुटेरे ने अपना नाम मोहम्मद आसिफ बताया। वह अपनी प्रेमिका के साथ आजाद नगर बदाली खेड़ा गांव में किराए के मकान में रहता था। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि आसिफ अपने दोस्त मोहम्मद उस्मान के साथ चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। वह दोनों इलाके में घूम-घूम कर रेकी कर सुनसान इलाके में मॉर्निंग वॉक पे निकली महिलाओं को निशाना बनाते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी पर 2016 में सरोजनी नगर थाने में अपहरण का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद उस पर आशियाना, पीजीआई, पारा, कृष्णा नगर सहित थाना नौबस्ता कानपुर में नौ लूट के और चार अन्य मुकदमे दर्ज हैं। आसिफ सुबह लूट की घटना को अंजाम देने के बाद चार सौ दिहाड़ी पर ऑटो चलाता है। वह 2022-2024 में जेल से छूटा था। पुलिस का कहना है कि लुटेरे कभी कभी अपनी दाढ़ी बना लेते या फिर कभी उसको बड़ी कर लेते थे।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें