Jaunpur News: विद्यालय मर्जर के खिलाफ शिक्षकों ने विधायक को दिया ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। 50 से कम छात्र नामांकन और प्रधानाध्यापक के पद को सरप्लस करने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री के नेतृत्व में शिक्षकों ने मड़ियाहूं विधायक आर के पटेल को ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री ने कहा कि सरकार सोची समझी साजिश के तहत विद्यालयो को मर्ज करके शिक्षकों के पद को समाप्त करना चाहती है। इससे भविष्य में बीटीसी किए हुए बच्चों में व्यापक बेरोजगारी फैलेगी। रसोइया जैसे गरीब लोगों को जीवनयापन में अति कठिनाई होगी। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद विधायक मड़ियाहूं आरके पटेल ने आश्वासन दिया कि आप लोगों का ज्ञापन उचित जगह पहुंचा दूंगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी वार्ता करूंगा। ज्ञापन कार्यक्रम में मड़ियाहूं ब्लॉक के अध्यक्ष राम प्रसाद यादव, राम नगर के अरुण कुमार सिंह, रामपुर के चंद्र प्रकाश सिंह के साथ सन्तोष कुमार सिंह, सेवा लाल पटेल, अखिलेश त्रिपाठी, अच्छेलाल यादव, कमलेश कुमार यादव, राज कमल, विकास पाल, अनुराग तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।