Jaunpur News: पत्नी को भरण पोषण भत्ता न देने पर पति गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामपुरनद्दी गांव निवासी राजकुमार ओझा द्वारा पत्नी को भरण पोषण भत्ता न देने पर पुलिस ने शुक्रवार को घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि रामपुरनद्दी गांव निवासी राजकुमार ओझा की पत्नी आरती ने न्यायालय में भरण पोषण के लिए पति पर दावा किया था। पारिवारिक न्यायालय ने पति राजकुमार ओझा को 344 000 देने का निर्देश दिया था। भरण पोषण की राशि न मिलने पर आरती ने न्यायालय में गुहार लगाई थी जिसमें न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। जिसके अनुपालन में शुक्रवार को मडियाहूं कोतवाली पुलिस ने रामपुर नदी गांव से आरोपी राजकुमार ओझा को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news