Jaunpur News: ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर चंदा जुटाने अथवा धनउगाही की शिकायत पर करें कार्रवाई

कलेक्ट्रेट में हुई जिला विद्युत समिति की बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता एवं सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में आरडीएसएस, छूटे हुए अविद्युतीकृत मजरों के विद्युतीकरण, स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रगति, मुख्यमंत्री नगर सृजन/ विस्तारित योजना सांसद, विधायक निधि के कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में अध्यक्ष के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन मजरों में अभी विद्युतीकरण होना है, ब्लॉकवार सूची बनाकर प्राथमिकता पर कार्य किया जाए। मरम्मत के उपरांत खराब होने वाले ट्रांसफार्मर के संख्या और कारण के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई और इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही उत्तरदायित्व निर्धारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

जनप्रतिनिधिगणों के साथ ही जनता का फोन अवश्य उठाएं अधिकारी : बाबू सिंह कुशवाहा

बैठक में अधीक्षण अभियंता ने विद्युत संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष ने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने, ऐसे ट्रांसफार्मर जो तीन से अधिक बार जल चुके हैं उनकी सूची उपलब्ध कराने, जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेने, जेई के साथ मीटिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधिगणों के साथ ही जनता का फोन अवश्य उठाएं।

यह भी पढ़ें | UP News: सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि हम सभी जनता के लिए हैं, हमारी जिम्मेदारी है कि जो हमें दायित्व मिला है, हम उसका निर्वहन अवश्य करें। विद्युत संबंधी जो भी शिकायतें जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई है उनका निस्तारण अगली बैठक से पूर्व करना सुनिश्चित करें। विद्युत संबंधी दुर्घटनाओं में पात्र व्यक्तियों को क्षतिपूर्ति का लाभ अवश्य दिया जाए। 

जनप्रतिनिधियों को योजनाओं से अवश्य अवगत कराएं

योजनाओं से जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य अवगत कराए, जहां कहीं भी जर्जर तार बदलने, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की आवश्यकता है, वहां शीघ्र कार्य किया जाए। विद्युत संबंधी अन्य मुद्दे भी उठाए गए जिस पर अध्यक्ष द्वारा इसका निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर जहां कहीं भी चंदा जुटाने अथवा धनउगाही की शिकायत आ रही है वहां पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सत्यापन के उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

कई गणमान्य रहे मौजूद

जिलाधिकारी ने अध्यक्ष तथा जनप्रतिनिधिगण को आश्वस्त कराया कि उनके दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, मड़ियाहूं डॉ. आरके पटेल, मल्हनी लकी यादव, मछलीशहर रागिनी सोनकर, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के प्रतिनिधिगण सहित विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें