UP News: सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी पुलिस ने किया बरामद

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ़। थाना रौनापार व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर अभद्र टिप्पणी एवं जान से मारने की धमकी देने वाले एक अभियुक्त को अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया। एसएसपी आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में साइबर अपराध, अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के लिए अभियान के क्रम में अभियान चलाया जा रहा है। 27 मई 2025 को वादिनी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरा लड़का रामनरायन उर्फ शिवा शुक्ला 14 मई 2025 को घर पर वादिनी को गाली दिया और जान मारने की धमकी की वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर अपलोड कर रहा है और मुझे बदनाम कर रहा है। इसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 195/2025 धारा 352, 351 (2) / 308 (5) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें | 9thAnniversary: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद आजमगढ़ हेमराज मीना के आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, नोडल अधिकारी साइबर क्राइम आजमगढ़, क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक साइबर अपराध अशोक कुमार तिवारी नियुक्ति क्षेत्राधिकारी कार्यालय सगड़ी मय हमराह द्वारा 17 जुलाई को बार-बार दबिश देने के बावजूद गिरफ्तार न होने पर न्यायालय आजमगढ़ से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर तथा पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ से अभियुक्त के मिलने वाले स्थान जिला अमृतसर पंजाब जाने के लिए अनुमति प्राप्त कर निरीक्षक मय हमराही कर्मचारी का. नितेश कुमार, का. संतोष कुमार गौड़ के 15 जुलाई 2025 को रवाना होकर साइबर सेल के मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश जायसवाल से तकनीकी सहयोग प्राप्त कर अभियुक्त के किराए के मकान थाना क्षेत्र सुल्तान विंग के कोर्टमीत सिंह पुलिस चौकी गली नंबर 3 लकी पेंट हाउस के सामने का लोकेशन प्राप्त कर थाना सुल्तान विंग जनपद अमृतसर पहुंचकर आमद कराया और थाने से एक एएसआई श्याम सुंदर को साथ लेकर अभियुक्त के किराए के मकान पर पहुंचा अभियुक्त घर पर मौजूद मिला जिसे कारण गिरफ्तारी बताकर नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर अमृतसर के न्यायालय में 4 दिवस ट्रांजिट रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां पर न्यायालय अमृतसर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अभियुक्त राम नारायण शुक्ला उर्फ शिवा शुक्ला पुत्र राम प्रकाश शुक्ला को न्यायालय अमृतसर (पंजाब) से न्यायालय आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) लाने के लिए तीन दिवस का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर जरिए ट्रेन लाकर थाना रौनापार के हवालात में 18 जुलाई समय 22.46 बजे दाखिल किया गया जिसे 19 जुलाई को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

अभियुक्त रामनरायन उर्फ शिवा शुक्ला पुत्र रामप्रकाश शुक्ला साकिन भदौरा मकरंद थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैंने बदला लेने के लिए ऐसा काम किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नि.अ. अशोक कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी कार्यालय सगड़ी जनपद आजमगढ़, का. संतोष गौड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, का. नितेश कुमार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, मु.आ. ओमप्रकाश जायसवाल साइबर सेल आजमगढ़ (तकनीकी सहायक) शामिल रहे।

9thAnniversary: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें