Sultanpur News: पुरानी रंजिश में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, रेफर
नया सवेरा नेटवर्क
बल्दीराय/सुलतानपुर। पुरानी रंजिश को लेकर घर जा रहे भतीजे को चाचा ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में कुड़वार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रोटावेटर में फंसकर किसान की मौत
शनिवार शाम को बाजार से घर जा रहे अजय कुमार (25) पुत्र सुभाष यादव निवासी ढबीया थाना बल्दीराय को परसपुर ढबीया मार्ग पर चाचा गिरदावल ने गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल अजय को इलाज के लिए कुड़वार सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने घायल अजय यादव को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घायल अजय के बाएं पैर में गोली लगी है। प्रभारी निरीक्षक बल्दीराय नारद मुनि सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में गोलीकांड की घटना हुई है। मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है।
|