Jaunpur News: साइबर क्राइम के प्रति विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के साइबर क्राइम थाना द्वारा जनक कुमारी इंटर कॉलेज के सभागार में साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को साइबर अपराध के बदलते स्वरूपों से अवगत कराना और उनसे बचाव के उपाय बताना था। साइबर सेल के अधिकारियों ने छात्रों को सोशल मीडिया और मोबाइल एप्स से जुड़े खतरों के प्रति आगाह किया। कहा कि आज के डिजिटल युग में सावधानी ही सुरक्षा है। फर्जी कॉल, अज्ञात मोबाइल एप के माध्यम से दिए जा रहे लोन, नकली सरकारी अधिकारी बनकर की जा रही ठगी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में प्रदर्शन
ऐसे में जरूरी है कि छात्र सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर प्रतिक्रिया न दें। अधिकारियों ने विशेष रूप से चेताया कि यदि कोई व्यक्ति खुद को सीबीआई ईडी या पुलिस अधिकारी बताकर मानसिक दबाव बनाए, तो उसकी बातों में न आएं और तुरंत साइबर क्राइम ब्रांच को सूचित करें। साथ ही सोशल मीडिया पर विवादित सामग्री पोस्ट या साझा करने से बचने की सलाह भी दी गई। वक्ताओं ने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने मित्रों व परिवार को भी जागरूक करें, ताकि साइबर अपराध को जड़ से रोका जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह ने की। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
|