Jaunpur News: अनफिट स्कूली वाहनों के विरुद्ध चला अभियान

Jaunpur News Campaign launched against unfit school vehicles

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर  जिलाधिकारी के आदेशानुसार 1 से 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों के प्रति विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने का फरमान जारी हुआ है। उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 2 जुलाई 2025 को स्कूली वाहनों के विरूद्ध सघन जांच की गयी जिसमें मानक के अनुरूप न पाये जाने वाले 8 स्कूली वाहनों का चालान तथा बन्द की कार्रवाई की गयी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: साइबर क्राइम के प्रति विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

उक्त कार्रवाई के साथ जनपद के समस्त स्कूल प्रबंधकों एवं वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर ही संचालन किया जाय। उक्त अवसर पर एआरटीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा सहित समस्त प्रवर्तन कार्मिक उपस्थित रहे।

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें