Jaunpur News: सरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में प्रदर्शन

Jaunpur News Protest against closure of government school

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों को बंद किए जाने की नीति के विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के आदेश की प्रतियां जलाते हुए जमकर नारेबाजी की। पार्टी के पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा ने आरोप लगाया कि प्रदेश की योगी सरकार अब तक 26 हजार से अधिक स्कूल बंद कर चुकी है और 27 हजार और बंद करने की योजना है, जबकि 2024 में 27,308 शराब की दुकानें खोली गईं। जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने बताया कि जौनपुर में पहले चरण में 57 स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सरकार इसका असली आंकड़ा छिपा रही है। इस अवसर पर निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें