Jaunpur News: राष्ट्रीय स्तर पर गूंजा 'पंचम रंग' और 'अभिरंग फाउंडेशन' का रंगमंचीय संगम
'अंधेर नगरी' की प्रस्तुति ने बांधा समां, उभरते कलाकारों ने बिखेरा अभिनय का जादू
चन्दन अग्रहरि @ नया सवेरा
शाहगंज, जौनपुर। 'पंचम रंग' व 'अभिरंग फाउंडेशन' के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 25 जुलाई तक आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला का समापन भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ।
देश भर से पधारे प्रतिभाशाली युवाओं ने इस कार्यशाला में भाग लेकर थिएटर, अभिनय, संवाद अदायगी, कैमरा फेसिंग, संगीत, गायन, नृत्य जैसी रंगमंचीय विधाओं में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। अनुभवी रंगकर्मियों, निर्देशकों व सिने कलाकारों ने प्रतिभागियों को अपनी विशेषज्ञता से मार्गदर्शन देकर भविष्य की रंगभूमि के कलाकारों को निखारने का कार्य किया।
कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक और अतिथि संजय पांडेय चर्चित भोजपुरी अभिनेता—वरिष्ठ रंगकर्मी, मनोज सिंह टाइगर प्रसिद्ध अभिनेता, संस्थान के सचिव राहुल दीक्षित, युवा अभिनेता व रंगकर्मी रमेश कश्यप निर्देशक इंडियन फोक एंड मॉडर्न आर्ट अकादमी प्रयागराज द्वारका दहिया और रतन लाल राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली, अंजनी दूबे वरिष्ठ रंगकर्मी, उदय शंकर संगीत प्रशिक्षक, अवनीश तिवारी गायन प्रशिक्षक रहे।
'अंधेर नगरी' की नाट्य प्रस्तुति बनी मुख्य आकर्षण
कार्यशाला के समापन दिवस पर भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा रचित सामाजिक व्यंग्य नाटक “अंधेर नगरी” का मंचन किया गया जिसका निर्देशन रमेश कश्यप ने किया। बच्चों द्वारा निभाए गए जीवंत पात्रों और उनके सशक्त अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यशाला के दौरान उभरते कलाकारों को मंचीय अनुशासन, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को विकसित करने का सुनहरा अवसर मिला।