Jaunpur News: कस्तूरबा विद्यालय में 11 छात्राओं का जन्मदिन धूमधाम से मना
मुख्य अतिथि ने बच्चों संग काटा केक, की अनुशासन की सराहना
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मीना मंच कार्यक्रम के अंतर्गत माह के अंतिम शनिवार को पूरे माह में जन्मी छात्राओं का सामूहिक रूप से जन्मदिन मनाया गया। जहां विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास का माहौल रहा। कार्यक्रम में कुल 11 छात्राओं— रीवंदना, सुहाना, अनुप्रिया, लक्ष्मी, अनामिका, सोनाक्षी, श्रीराजंलि, जोया, चांदनी, शालू रानी और सोनी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
मुख्य अतिथि कलावती हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ प्रेम प्रकाश ने दीप प्रज्वलन के बाद बच्चों संग मिलकर केक काटा और सभी बालिकाओं को जन्मदिन की बधाई देते हुये कहा कि कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं न केवल अनुशासित हैं, बल्कि उनमें अपार संभावनाएं हैं। साथ ही आशा जताई कि ये बेटियां भविष्य में विद्यालय का नाम सभी क्षेत्रों में गौरवान्वित करेंगी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका किरण मौर्या ने किया। स्वागत व संयोजन में वार्ड सदस्य नीलम की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका अल्पना सिंह, रोमा मौर्या, अंकिता शुक्ला, प्रियंका सिंह, प्रियंका वर्मा आदि ने सक्रिय भागीदारी निभायी।
इस अवसर पर समाजसेवी संजय कुमार, डॉ शिव प्रसाद गौतम, राकेश कुमार, सचिन कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई जिससे छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रदेशस्तरीय समन्वय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी में होगा